गढ़वा सोशल वर्कर संस्था के बैनर तले गढ़वा शहर के रोहित कांस्यकार द्वारा एक यूनिट AB+ रक्त दान किया गया . संस्था के संचालक आकाश केशरी को यह सूचना मिली की आरोग्यम हॉस्पिटल नवादा मोड़ एक महिला अंजू देवी हुर निवासी जिनको रक्त की अति आवश्यकता चिकित्सको ने उन्हें रक्त कमी बताया तथा तत्कालीन रक्त उपलब्ध कराने की मांग की सारी बातों को समझते हुए आकाश ने रक्त की तलाश करना चालू की जिसमें रोहित कांस्यकार का Ab+ पता चला आकाश ने सारा बख्या बताया l और उनसे रक्त दान करने को गुजारिश कर उन्हें तेयार कर रक्त दान कराया मोक पे उपस्थित आकाश केशरी ने कहा कि गढ़वा ब्लड बैंक में आए दिन रक्त की कमी होती रहता है जहा नहीं होने पे लोगो को निराशा का सामना करना पड़ता है इसी मुहिम में लगी है हमारी संस्था की ज्यादा से ज्यादा युवा मिलकर अन्य अवसरों पे ब्लड बैंक में ब्लड स्टोर करने का कार्य किया जाय साथ ही शहर की युवाओं से गुहार लगाई की अन्य अवसरों पर आप रक्त दान कर किसी का जिंदगी का हिस्सा बने हमारे संस्था का एक ही मकसद हैं ज़रूरत मन्दो की सेवा और इसके लिए हम हमेशा तत्पर पर हैं इस मौके पर उपस्थित संस्था के संचालक आकाश केशरी सक्रिय सदस्य अक्षय गुप्ता , शुभम केशरी , हर्ष सीटू, शिवम केशरी , पीयूष सोनी , शुभम कश्यप, उत्तम कश्यप, रिसिक जयसवाल, बिकु कुमार , विकाश गुप्ता , संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार आदि मौजूद थे।