सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न-- Grahwa-

 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गढ़वा के द्वारा सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती का 10 दिवसीय प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, गढ़वा श्री कुमुद झा उपस्थित थे। 


मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा संबोधित किया गया, जिसमें उन्हें सब्जी उत्पादन से संबंधित जानकारी दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें सब्जी उत्पादन को स्वरोजगार से जोड़ने का सुझाव दिया साथ ही उन्हें दीदी बाड़ी योजना के द्वारा भी लाभ देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर  संस्थान के निदेशक श्री प्रियरंजन ने भी कृषि कार्य से जुड़ी बारीकियों के विषय में लोगों को बताया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।


उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमुद झा व संस्थान के निदेशक श्री प्रियरंजन के अलावा संस्थान के फैकेल्टी एवं ट्रेनर भी उपस्थित थे।









Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa