कांडी:कांडी प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के बेलोपाती गांव में प्रधानमंत्री आवास के लाभुक, पंचायत स्वयंसेवक के अवैध वसूली से परेशान हैं। बेलोपाती गांव के दर्जनों लाभुकों का कहना है कि उनके द्वारा खुटहेरिया पंचायत के पंचायत स्वंयसेवक ओमप्रकाश ठाकुर को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के एवज में 10-10हजार रुपए तक दिया गया है। किंतु उन्हे अबतक आवास की पूरी राशि नहीं मिल पाई है।
पंचायत स्वंयसेवक द्वारा पैसा लेने के बावजूद अभीतक लाभुकों को आवास में लेबर पेमेंट नहीं किया गया।
बेलोपाती गांव के प्रधानमंत्री आवास लाभुक अर्जुन राम, महादेव राम,देवकुमार राम, जंगी राम, अनिल राम, श्याम बिहारी मिश्रा व महादेव राम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास का दोनों किस्त तो मिल चुका है किंतु लेबर पेमेंट अभीतक लटका हुआ है।
पंचायत स्वयं सेवक ओमप्रकाश ठाकुर द्वारा अधिकतर लाभुकों से 10-10 हजार रुपए की अवैध उगाही कर ली गई है। वहीं कई लाभुकों से जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर भी 500 रुपए लिए गए हैं।
पंचायत स्वयं सेवक द्वारा बेलोपाती गांव निवासी अनिता देवी पति गोपाल मिश्र से एक वर्ष पूर्व आवास दिलाने के नाम पर घर का फोटो खींच कर 1000 रुपए की अवैध उगही कर ली गई किंतु अबतक आवास नहीं मिला।
लोगों ने पंचायत स्वयं सेवक पर कारवाई करते हुए अविलंब आवास का लेबर पेमेंट दिलाने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत स्वंयसेवक ओमप्रकाश ठाकुर ने आरोप से साफ इनकार किया है।
क्या कहती हैं खुटहेरिया पंचायत मुखिया : इस संबंध में पूछे जाने पर खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में किसी को एक भी पैसा नहीं देना है।
यदि पंचायत स्वंयसेवक अवैध राशि की उगाही की गई है तो उस पर विभागीय व कानूनी कारवाई होनी चाहिए।
क्या कहते हैं बीडीओ - इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी ने कहा कि लाभुकों को आवेदन के साथ मेरे पास भेजिए। जांचोपरांत कारवाई की जायगी
लाभुकों से 10-10 हजार रुपए की अवैध उगाही कर ली गई है। वहीं कई लाभुकों से जॉब कार्ड बनवाने के नाम पर भी 500 रुपए लिए गए हैं।
पंचायत स्वयं सेवक द्वारा बेलोपाती गांव निवासी अनिता देवी पति गोपाल मिश्र से एक वर्ष पूर्व आवास दिलाने के नाम पर घर का फोटो खींच कर 1000 रुपए की अवैध उगही कर ली गई किंतु अबतक आवास नहीं मिला।
लोगों ने पंचायत स्वयं सेवक पर कारवाई करते हुए अविलंब आवास का लेबर पेमेंट दिलाने की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर पंचायत स्वंयसेवक ओमप्रकाश ठाकुर ने आरोप से साफ इनकार किया है।
क्या कहती हैं खुटहेरिया पंचायत मुखिया : इस संबंध में पूछे जाने पर खुटहेरिया पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में किसी को एक भी पैसा नहीं देना है।
यदि पंचायत स्वंयसेवक अवैध राशि की उगाही की गई है तो उस पर विभागीय व कानूनी कारवाई होनी चाहिए।
क्या कहते हैं बीडीओ - इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी ने कहा कि लाभुकों को आवेदन के साथ मेरे पास भेजिए। जांचोपरांत कारवाई की जाएगी।