वर्तमान नियोजन नीति को भयंकर त्रुटिपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विधान सभा का चालू होने वाले मानसून सत्र में संशोधन करने का आग्रह किया - Suraj Gupta-

 गढवा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने वर्तमान नियोजन नीति को भयंकर त्रुटिपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विधान सभा का चालू होने वाले मानसून सत्र में संशोधन करने का आग्रह किया है.श्री गुप्ता ने पत्र मे लिखा है कि तीन राज्यों से सटे हुए पलामू प्रमंडल के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतीयां के साथ नाइंसाफी हुई है जिसे संशोधन कर इनके भविष्य को बर्बाद होने से रोका जा सकता है. उन्होंने लिखा है कि नयी नियोजन नीति में हिंदी,मगही एवं भोजपुरी जैसे व्यवहारिक भाषा को दरकिनार करने से यहां के युवाओं में न सिर्फ उबाल है बल्कि यह आक्रोश जन आंदोलन में तब्दील होने की पूर्ण संभावना है.उन्होंने कहा है कि सिर्फ प्रतिपक्ष ही नहीं सत्ता दल से जुड़े लोग भी दबे जुबान से इसकी आलोचना कर रहे हैं.उन्होंने कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के द्वारा चुने हुए राज्य सरकार को क्षेत्रीय स्तर पर किसी मजहब,भाषा एवं संस्कृति के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार नहीं है परंतु आपकी सरकार के प्रवासी नेता और संवेदनहीन अधिकारियों की मशविरा के वजह से सरकार की फजीहत बढ़ी है जिसमे तत्काल आपके हस्तक्षेप की जरूरत है.उन्होंने लिखा कि घोषित नयी नियोजन नीति से सिर्फ युवाओं का रोजगार प्रभावित होने की दृष्टि से नहीं बल्कि यहां के लोगों का स्वाभिमान पर कुठाराघात करने की नजरिए से देखी की जा रही है जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है.उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आप युवा व संवेदनशील व्यक्तित्व का परिचय देते हुए तुरंत नयी नियोजन नीति पर आवश्यक निर्णय लें एवं चालू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में ही संशोधन कर पलामू प्रमंडल के युवाओं के साथ इंसाफ करें अन्यथा बाध्य होकर क्षेत्र के युवा एवं युवतियां दलीय भावना से ऊपर उठकर एक "छत"के नीचे गोलबंद होंगे तथा राज्य सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करने पर मजबूर होंगे .




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa