बिजली विभाग के निदेशक के के वर्मा से मिल कर गढ़वा जिला को विद्युत संकट से छुटकारा दिलाने व उपभोक्ताओं को सामान्य विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर मांग पत्र सौपा।- Reporter-Nawlesh Paswan

गढ़वा जिला में लगातार बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा के नेतृत्व में भवनाथपुर विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के युवा अध्यक्ष राजेश रजक,खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष शिवकुमार यादव एवं मझिगावां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरविंद पासवान ने रांची में बुधवार को बिजली विभाग के निदेशक  केके वर्मा से मिल कर गढ़वा जिला को विद्युत संकट से छुटकारा दिलाने व उपभोक्ताओं को सामान्य विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर मांग पत्र सौपा।  बता दें कि भवनाथपुर विधानसभा कांग्रेस के युवा अध्यक्ष राजेश रजक  ने फोन के माध्यम से दिया। वही गढ़वा में विद्युत की समस्या से अवगत कराने के साथ साथ उससे छुटकारा के लिए भी विधायक ने रमना स्थित भागाेडीह सुपर पावर ग्रिड चालू करने की बात रखी। इस पर निदेशक ने विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर्स और संवेदक से फोन पर सम्पर्क कर ग्रिड की स्थिति की जानकारी ली।जिसके जबाब में इंजीनियर और संवेदक ने फोन पर बताया कि अभी भागाेडीह ग्रिड चालू करने में लगभग 2 से 3 सप्ताह और लगेंगे उसके बाद  गढ़वा जिला को 15 से 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।निदेशक ने आश्वस्त किया की बिजली आपूर्ति के लिए विभाग 24 घंटे प्रयासरत है।इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी।बताते चले कि पिछले कई माह से जिला में बिजली की समस्या से लोग परेशान हो चुके है पर समस्या का अभी समाधान नहीं किया जा सका है।कांग्रेस पार्टी बिजली ब्यवस्था सुधार कराने में लगातार प्रयासरत है।जल्द ही गढ़वा जिला को इस समस्या से मुक्ति मिलेगी।




Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda