गढ़वा पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS)जिला इकाई गढ़वा के जिला संयोजक सुशील कुमार के नेतृत्व में और प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह एवं जिले के सभी विभागों के NPS कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति में पेंशन आधारित नारों जैसे- "घोषणा पत्र ना रहे अधूरा, पेंशन देकर करो तुम पूरा" तथा "कर्मचारी हितों का करो सम्मान, पेंशन देकर बनो महान" आदि के साथ आज JMM के जिला कार्यालय पहुँचकर JMM के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम को चुनावी घोषणा पत्र को लागू करते हुए वर्ष 2004 के उपरांत सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
उक्त सम्बंध में जिला संयोजक सुशील कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा 01दिसम्बर 2004 के उपरांत सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों के लिए पूर्व से चली आ रही सुनिश्चित पेंशन योजना को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित एक नए पेंशन योजना लागू की गई है।इस योजना में न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं होने सहित कई गम्भीर खामियां हैं, जिससे सरकारी कर्मचारी तथा अधिकारी सेवानिवृति के उपरांत अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। विदित हो कि नई पेंशन योजना के तहत सरकार के 14 प्रतिशत के साथ कर्मचारियों को वेतन का 10 प्रतिशत की राशि NPS खाते में जमा करना पड़ता है, इस राशि पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता।पुरानी पेंशन लागू कर राज्य के लगभग एक लाख बीस हजार कर्मचारियों के वेतन के 14 प्रतिशत की राशि जो कि वर्ष में लगभग 800 करोड़ है, उसे बचाया जा सकता है।जबकि पेंशन की देनदारी कर्मियों के सेवानिवृति के उपरांत 20 से 25 वर्ष बाद की होगी।कोरोना महामारी के कारण वर्तमान परिस्थिति में पुरानी पेंशन लागू करने का यह सबसे उपयुक्त समय है।
प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी निरन्तर आंदोलनरत हैं जिन्हें वर्तमान सरकार से काफी उम्मीदें थीं परन्तु सरकार गठन के दो वर्ष के उपरांत भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से राज्य के समस्त सरकारी कर्मी सरकार के रवैये से निराश हैं।इसलिए वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार को अपने चुनावी घोषणा पत्र को लागू कर सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने का सार्थक प्रयास करना चाहिए।
JMM के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने ज्ञापनपत्र प्राप्त करने के पश्चात कहा कि आपसबों की माँग उचित है।जब केंद्रीय कमिटी ने अपने मैनिफेस्टो में वादा किया है तो अवश्य इस विषय पर सरकार सकारात्मक पहल करेगी।प्राप्त इस ज्ञापनपत्र को आज माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं केंद्रीय अध्यक्ष को अपने स्तर से सकारात्मक विचार देते हुए प्रेषित कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से NMOPS गढ़वा के जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा, पुलिस मेंस एशोसिएशन गढ़वा के जिला उपाध्यक्ष बादल पासवान,पुलिस संघ से गिरधारी राम,भुवनेश्वर राम,अरुण प्रकाश बैठा,राजू राम,उपेन्द्र कुमार, कार्तिक उराँव, सगमा के प्रखंड अध्यक्ष सुनय राम,झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वा से जिलासचिव नागेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार यादव,रिंकु कुमार पासवान, दयानन्द यादव,पंकज कुमार पासवान,राजेश कुमार चौबे,उदय रवि,प्रवीण राम,रेणुबाला तिर्की,नन्दकिशोर प्रसाद,भूदेव,भुवनेश्वर उराँव, इंदुकला तिर्की,पर्वी किस्फोटा, विनय कुमार शर्मा, विजय बहादुर सिंह,सजंय मेहता,विजय कुमार,पंचायत सचिव संघ से अशोक कुमार, परमानन्द राम,प्रभुदयाल राम समेत कई NPS कर्मचारियों की उपस्थिति रही।