प्रोन्नति नामांकन एवं छात्रवृत्ति को लेकर सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य वीरेंद्र तिवारी ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति- Reporter Brajesh Pandey-

कांडी /गढ़वा : सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सत्र 2021-23 के लिए कला विज्ञान एवं वाणिज्य में सीधा नामांकन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं से यथाशीघ्र नामांकन कराने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा की कक्षा ग्यारहवीं के कला, विज्ञान,वाणिज्य के पंजीकृत सभी छात्र छात्राओं को जैक रांची के निर्देशानुसार अगली कक्षा प्रोन्नति कर दी गई है प्रोन्नत सभी छात्र-छात्रा कक्षा 12वीं में जल्द से जल्द नामांकन करा लें।वहीं अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्र - छात्राओं को e-kalyan के माध्यम से छात्रवृत्ति फॉर्म भरा जा रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थीयों से आवश्यक दस्तावेज के साथ कांडी कॉलेज पहुंचकर यथाशीघ्र छात्रवृत्ति फॉर्म भरकर इसका लाभ लेने का अपील किया है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa