गढ़वा: दावत-ए- इस्लामी इंडिया के द्वारा फैजान ग्लोबल रिलीफ फाउंडेशन के तत्वावधान में अल्पसंख्यक छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पौधा लगाकर की। मौके पर अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्र व दावत- ए- इस्लामी के सदस्यों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया। साथ ही मंत्री के समक्ष पेयजल व बिजली सहित अन्य समस्याओं को रखा। जिस पर मंत्री ने उक्त समस्याओं को अविलंब समाधान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में कई लोगों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी थी। वहीं कई लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम भी तोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि यदि हम सचेत नही हुए तो आम दिनों में भी हर व्यक्ति को ऑक्सीजन की सिलेंडर की जरूरत पड़ जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग समय समय पर पौधारोपण जरूर करें। साथ ही उसका देखभाल भी अवश्य करें। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि मजहब-ए- इस्लाम में पौधारोपण का बहुत बड़ी अहमियत हासिल है। क्योंकि हमारे आखरी नबी हजरत मोहम्मद सल्ले अलैहे व सल्लम ने पौधे लगाए थे। साथ ही अपनी उम्मत को भी लगाने को सुझाव भी दिया है था। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में जहां लोगों को सिर्फ अपनी फ़िक्र है। वहीं दावत-ए-इस्लामी ने पूरे देश में पौधा लगा कर इंसानी जिंदगियों को बचाने की कोशिश कर रही है। उप विकास आयुक्त सत्यनारायण उपाध्याय ने कहा कि पेड़- पौधे के कारण ही हम इस धरती पर जीवित हैं।पौधा जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करता है।भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजा जाता है। अंजुमन के जिला सदर जैनुल आबेदीन खान ने कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान व क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां व अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है। जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं। अमूमन सभी मज़हबों में पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया गया है। दावत-ए-इस्लामी के साजिद इमाम अत्तारी ने कहा कि दावत-ए- इस्लामी के द्वारा पूरे गढ़वा जिला में पौधारोपण किया जाएगा। आज इसकी शुरुआत कर दी गई है। इस अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावे मंसूर अत्तारी, कारी जहाँगीर अत्तारी, कारी गुलाम सरवर, विधायक प्रतिनिधि नसीम अख्तर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी, नसीर खान, दावते इस्लामिया के कॉर्डिनेटर साजिद इमाम, फैजुल्लाह खान, हकीमुल्ला खान, नईम सिद्दीकी, मासूम खान, कंचन साहू सहित अल्पसंख्यक छात्रावास के छात्र व दावते इस्लामी के सदस्यगण उपस्थित थे। मंच का संचालन अरुण पांडेय ने की।