पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। Report-Rashid Anwar

 श्री बंशीधर नगर-थाना क्षेत्र के अधौरी ग्राम में 26 अगस्त की रात हुई चोरी की घटना पर थाना पुलिस  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।दोनो के पास से चोरी की गई 89341 रुपये एवं एक मोबाइल  बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी देते हुए  पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि नगर उंटारी थाना कांड संख्या 164/ 18 दिनांक 27 अगस्त 2021 को धारा 380 भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर दो चोरी के अभियुक्तों  हसनु अंसारी,पिता कयामुद्दीन अंसारी,एवं महेंद्र पासवान पिता बिनोद पासवान को  गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर 89341 रु एवं मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अधौरी ग्राम निवासी कल्पनाथ तिवारी ,पिता स्वर्गीय रामचंद्र तिवारी ,के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर धारा 380 भादवि के अंतर्गत प्राथमिक अभियुक्त हसनु अंसारी पिता क्या मुद्दीन अंसारी ग्राम अधौरी के विरुद्ध घर में घुसकर बक्सा सहित एक लाख दस हजार रुपये एवं मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। कांड दर्ज करने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक विक्की कुमार  सशस्त्र बल के साथ 27 अगस्त को प्राथमिक अभियुक्त के घर पहुंचे तथा प्राथमिक अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान  के आधार पर  उसके घर से44000  रुपये एवं मोबाइल फोन तथा प्राथमिक अभियुक्त  के बयान पर अप्राथमिक अभियुक्त महेंद्र पासवान के ककोरिया टोला स्थित   घर के पीछे लगा मकई के बारी से काले रंग के प्लास्टिक में 45341रुपये बरामद किया गया। इसके बाद बरामद रुपए तथा मोबाइल फोन का विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया । प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार व थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa