श्री बंशीधर नगर- विश्व स्तनपान दिवस का समापन समारोह आयोजित- Report- Rashid Anwar

 छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराना चाहिए:रीना

श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को विभाग द्वारा संचालित एक अगस्त से 7 अगस्त  तक चल रहे विश्व स्तनपान दिवस का समापन समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के हरी साग सब्जियों का स्टॉल लगाया गया था।समापन समारोह को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू ने कहा कि विश्व स्तन पान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के महत्व की जानकारी देना तथा स्तनपान कराने के लिए उन्हें जागरूक करना है।बच्चों के जन्म के साथ ही स्तनपान कराना चाहिए।उन्होंने कहा कि ख़िरसा दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है।प्रसव के एक घण्टे के बाद शिशु को स्तनपान कराना चाहिए।उन्होंने कहा कि छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराना चाहिए।उन्होंने सभी पर्यवेक्षिकाओं व सेविकाओं को अपने अपने पोषक क्षेत्रो में भ्रमण कर घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि महिलाओं को हरे साग सब्जियों का उपयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए।उन्होंने कहा कि साग,नेनुआ,मिर्च,पपीता,सेव्,मुनगा जैसे साग सब्जियों का सेवन करना अधिक लाभदायक होता है।इसके सेवन से उन्हें पर्याप्त मात्रा में खनिज लवण,प्रोटीन व विटामिन मिल जाते है। समापन समारोह में महिला पर्यवेक्षिका शोभा कुमारी,आरती देवी,दीपा कुमारी,माया गुप्ता सहित सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa