इन्कलाबी नौजवान सभा ने प्रतिवाद मार्च निकाला व रंका मोड़ पर किया विरोध प्रदशन Report Dipak Kumar

 इन्कलाबी नौजवान सभा के नेतृत्व में, राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत  प्रतिवाद मार्च व रंका मोड़ पर विरोध सभा की गई । मार्च का नेतृत्व RYA  के अध्यक्ष कुंदन मेहता उपाध्यक्ष संतोष चौधरी , जिला कमिटी सदस्य संतोष गुप्ता,मोहम्मद सकील अंसारी , आइसा के अध्यक्ष दिप्ती पॉल उपाध्यक्ष शालनी मेहता ने किया ।रंका मोड़ पर सभा को सम्बोधित करते हुए छात्र नौजवानों ने कहा कि मोदी सरकार बाप दादाओं द्वारा अर्जित सम्पति को अपने पूंजीपति मित्रो अम्बानी अडाणी  सरीखे के हाथों बेच रही है, इससे बेरोजगारी और बढ़ेगा देश को तबाही के रास्ते पर मोदी सरकार ले जा रही है ,पुनः देश बड़े देशी विदेशी कॉरपोरेट पुंजिपतियो के गिरवी हो जाएगा, इस रास्ते से बचाने के लिए छात्र -नौजवानों को एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा । इनौस के नेताओ ने कहा कि दूसरे तरफ तीन काले कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों पर बेरहमी से क्रूरतापूर्ण हमला किया जा रहा है वह भी अम्बानी -अडाणी के के फायदे के लिए । कार्यक्रम में बिरेन्द्र रवि ,महबूब अंसारी प्रिंस कुमार विनय यादव, रबिन्द्र चौधरी, राकेश पासवान  नंदन मेहता योगेंद्र ठाकुर ,अनुज ,सोनू कुमार अनिल, मनोज सहित दर्जनों छात्र युवा शामिल हुए । जारी शालनी मेहता




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa