कांडी /गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के सोन्डीपुर मझिआंव मुख्य सड़क स्थित खरौंधा गांव में रिलायंस बस के चलते बिजली का पोल गिरने से एक बाईक क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं एक बालक बिजली के झटके से घायल हो गया। घटना शनिवार की सुबह की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोन्डीपुर से गढ़वा की ओर जा रही रिलायंस बस के पिछले हिस्से में बिजली का एलटी तार फँस गया, जिसके बाद बस के आगे बढ़ते ही बिजली का पोल तार सहित गिर गया, जिससे सड़क के बगल में अपने बाईक के साथ खड़े उसी गांव निवासी आशु दुबे का बाईक पोल से दबकर क्षतिग्रस्त हो गया , वहीं पास खड़े एक आठ बर्षीय बालक को भी बिजली का करेंट लग गया।घटना के बाद उसी गांव निवासी झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना ठाकुर ने बालक को ईलाज हेतु स्थानीय डाँक्टर के पास जयनगरा में भेजा। उन्होंने बताया कि इस घटना के सदमें से एक अन्य छह बर्षीय बालक भी लगातार रो रहा था, उस बालक को भी ईलाज के लिए जयनगरा भेजा गया है।घटना के बाद बिजली विभाग के मिस्त्री नंदन राम ने पोल व तार हटाकर सड़क को क्लियर किया।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा जैसे तैसे पोल गाड़ने के चलते घटना घट रही है।