मां और पिता दोनों का साया हटने पर समाजसेवी राकेश रंजन ने पीड़ित परिवार को किया आर्थिक मदद...Report Brajesh Pandey-

 कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के गरदहा गाँव में पीड़ित परिवार को समाजसेवी राकेश रंजन ने आर्थिक मदद किया। समाजसेवी ने जानकारी देते हुए बताया कि गरदाहा गांव निवासी राकेश कुमार व मुन्ना कुमार दोनों भाइयों के पिता सुरेन्द्र सिंह के मृत्यु लगभग दो वर्ष पूर्व में ही हो गया था। इसके बाद दोनों भाई अपने माँ के साथ हंसी ख़ुशी अपना जिंदगी बिता रहे थे परन्तु भगवान को यह भी नहीं सहाया गंभीर बीमारी के कारण ग़रीबी कि दंस झेल रही युवक कि मां शिव कुमारी कुंवर कि भी धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

समाजसेवी राकेश रंजन ने बताया की राकेश कुमार और मुन्ना अत्यंत गरीब परिवार से हैं।

दोनों भाइयों में किन्ही कि शादी भी नही हुआ है दोनो भाईयों मां और पिता दोनों का सर से साया हटने पर उनका रो रो कर बुरा हाल है।

इस दौरान समाजसेवी राकेश ने कहा कि असमय मृत्यु हो जाना परिवार के लिए काफी दुखद बात है।साथ ही कहा कि पुरे खुटहेरिया पंचायत के लोग भी हमारे परिवार के सदस्य हैं और समस्त पंचायत वासीयों के साथ मैं हर सुख दुःख में कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa