विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर अधौरा हरिजन टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद का किया घेराव - Report-Brajesh Pandey-

 कांडी /गढ़वा : कांडी-प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला अधौरा के 20 घरों में पिछले 15 दिनों से अंधेरा है।नयी बिजली ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर रविवार को उक्त टोले के लोगों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नंद कुमार राम का घेराव किये।लोगों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 20 दिनों से हमारे घरों में अंधेरा है।जिस बिजली ट्रांसफार्मर से हमारे घरों में बिजली की आपूर्ति होता था वह 20 दिनों से खराब हो गया है।लोगों ने बताया कि विभाग का लाइनमैन नंदन कुमार ने ट्रांसफार्मर की जांच किया तो उसने बताया कि यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया है।अब नया बिजली ट्रांसफार्मर लगेगा तब ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकता है।लाभुकों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी मौखिक रूप से विद्युतीकरण करने वाली कंपनी के पदाधिकारी को दे दी गयी है।सोमवार को लिखित रूप से इसकी जानकारी बिजली विभाग के कार्यालय गढ़वा को दे दी जाएगी।ग्रामीणों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां पर बिजली ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की कृपा किया जाए।

उक्त समस्या को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नंद कुमार राम ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं आपकी समस्या को लेकर गंभीर हूँ।मैं गढ़वा जाकर विभाग के सक्षम पदाधिकारियो से मिल कर यहां पर बिजली ट्रांसफार्मर लगाने की बात बताता हूँ।घेराव करने वालों में सत्यनारायण राम,शिव कुमार,महेंद्र पासवान, अमरेश कुमार,राजेश कुमार,बलेन्द्र कुमार,अरविन्द कुमार,अजय राम सहित कई लोग शामिल थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa