गढ़वा /कांडी: 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर बाल विकास परियोजना केंद्र कांडी अंतर्गत दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को गोद भराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र लमारी कला,ढ़ेलकाडीह,नवडीहवा, रपूरा, बुनियाद विगहा, जैनगरा, चांदनी चौक डूमरसोता, देवडीह व भंडरिया सहित दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका व सहायिका द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई व 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस दौरान स्तनपान करा रही महिलाओं को खिरसा दूध के महत्व के बारे में बताया गया।
शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा विभिन्न प्रकार के फल व सब्जियों का स्टॉल लगाकर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में भी बताया गया। लमारी कला आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में एएनएम फुलवंती कुमारी, सेविका कमला कुंवर, मोतीराज देवी व सहायिका लीलावती कुंवर, शकुंतला कुंवर एवं सुनीता देवी सहित कई महिलाएं मौजूद थी।