कांडी /गढ़वा : भारतीय जनता युवा मोर्चा के हरिहरपुर मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार मेहता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम डुमरसोता मुख्य सड़क पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के हरिहरपुर मंडल अध्यक्ष बिनोद बिहारी द्विवेदी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने गढ़वा व पलामू के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। कहा कि हिन्दी,मगही,भोजपुरी भाषा को अलग प्रतियोगी परीक्षाओं से अलग करके यहां के युवाओं के भविष्य बर्बाद करने का काम किया है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कहा कि यहां का छात्र/नौजवान हेमंत सरकार की मंशा भलीभांति समझ चुका है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम प्रतिबद्ध है।
मौके पर भाजपा के हरिहरपुर मंडल महामंत्री सह विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, निर्मल विश्वकर्मा व भाजपा के युवा नेता शशांक शेखर सहित दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे।