जिलापरिसद हसन रजवार ने चेचरिया गाँव के जर्जर पुलिया को निजी खर्च से कराई मरम्मती... Report Brajesh Panday

 कांडी/गढ़वा :कांडी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य हसन रजवार ने रविवार व सोमवार को चेचरिया व मडरा होते हुए भंडरिया सहित मोहम्मद गंज जाने वाली सड़क पर जर्जर पुलिया की मरम्मति कराकर चलने लायक बनाया।स्थानीय लोगों के आग्रह पर हसन राम ने अपने निजी खर्च से उक्त पुल के ईर्दगिर्द मोरम डालकर सड़क को सामान्य रूप से चालू कराया। इस मौके पर शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयकिशुन राम,छोटन उपध्याय, ददई उपध्याय व छून्नू पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa