केतार प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडे को दी गई सलामी - Report Angad Kumar-

 केतार प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में रविवार को ध्वजारोहण किया गया तथा झंडे को सलामी दी गई। 


प्रखंड कार्यालय परिसर में वीडियो मुकेश कुमार मछुआ  के द्वारा सीओ मेघन महतो थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि तथा प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह   सहित अन्य गणमान्य लोगों के उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया गया।


जबकि थाना परिसर में इस्पेक्टर कृष्णा कुमार ऒर थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि के द्वारा झंडातोलण किया गया   स्वास्थ्य केंद्र केतार में चिकित्सक निशंक निशर्म के द्वार झंडे को सलामी दी गयी । राजकीय मध्य विद्यालय केतार में हेडमास्टर देवेंद्र मेहता ने झंडे को सलामी दी।इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa