मेराल प्रखंड प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा ने मेराल के प्रभारी एमओ सतीश कुमार सिंह तथा पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की प्रमुख विकास कुशवाहा ने बताया कि बैठक में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों की समीक्षा की गई इस दौरान डीलरों को मृत व्यक्तियों के नाम का सूची बनाकर विभाग में जमा करने राशन वितरण में पारदर्शिता लाने तथा समय से राशन वितरण करने का सख्त निर्देश दिया। गया उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ डीलर के प्रति जनता की शिकायत प्राप्त हुई थी। संबंधित डीलर को निर्देश दिया गया है। कि वह अपने आप में सुधार लाएं अगर लाभुक का शिकायत दोबारा प्राप्त हुआ तो संबंधित डीलर पर कड़ी कारवाई की जाएगी प्रमुख ने कहा कि कुछ डीलर का व्यवहार लाभु के प्रति अच्छा नहीं किया जाता है तो वैसे डीलर को कड़ी चेतावनी दी गई है। लाभ के साथ अच्छा व्यवहार करें अगर कोई भी विक्रेता सरकार के नियम के विरुद्ध कार्य करता है तो उसकी निलंबन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी बैठक में डीलर द्वारा बताया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदारों द्वारा समय से दुकान पर खदान की आपूर्ति नहीं की जाती है जिसकी वजह से लाभुक को समय से राशन नहीं मिल पाता है बैठक में उपस्थित डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार को भी हिदायत दिया गया की डिलीवरी वाहन की संख्या को बढ़ाकर समय पर डीलर को राशन उपलब्ध कराएं जिससे जिससे लाभुकों को बीट समय पर खदान का वितरण हो सके बैठक में उपस्थित डंडई प्रखंड के डिलीवरी के ठेकेदार अजय प्रसाद गुप्ता द्वारा बताया गया कि डंडई प्रखंड में समय से सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में राशन पहुंचाया जाता है बैठक में मुख्य रूप से डीलर विरजन राम पिंटू सिन्हा शिवलाल साहू छोटेलाल राम बिगन राम धर्मराज प्रसाद शंभू राम युगल किशोर राम राम जन्म राम भरत चौधरी गोदाम प्रबंधक जितेंद्र सिंह सहित कई डीलर शामिल थे