डाल्टेनगंज। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखण्ड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान गोरखपुर के सांसद सह फिल्म अभिनेता रवि किशन रक्त दाताओं की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा पुण्य का काम कोई और नहीं हो सकता। उन्होंने झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि पत्रकार संगठन इस तरह के समाज सेवा के कार्य में आगे आ रहे हैं यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं आप जैसे लोगों के समर्थन व स्नेह के कारण ही हूं। रवि किशन एक फिल्म की शूटिंग के लिए पलामू में हैं। इस दौरान जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई की पत्रकारों के संगठन के द्वारा रक्तदान का कार्य किया जा रहा है वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और रक्त दाताओं के साथ-साथ कार्यक्रम के आयोजकों की हौसला अफजाई की। उन्होंने अपने लोकप्रिय डायलॉग जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा बोलकर मनोरंजन किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा शामिल हुए। रक्तदान शिविर के आयोजन में पलामू जिला प्रभारी सियाराम शरण वर्मा, प्रदेश सचिव संजय सिंह उमेश, पलामू जिला के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मिश्रा, अनुमंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नंदन कुमार सहित पलामू जिला के अन्य पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।