केतार : केतार प्रखंड मुख्यालय में रविवार को नव पदस्थापित बीडीओ श्री मुकेश मछुआ का हुआ पदभार ग्रहण। बीडीओ मुकेश मछुआ पूर्व से पदस्थापित बीडीओ नितेश भास्कर से प्रभार आदान प्रदान की हैं। नव पदस्थापित बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से यह अपील किया है कि अभी इस वैश्विक महामारी कोरोना काल का दौर चल रहा है इसे निपटने के लिए हम सभी लोगो को सजग रहने की जरूरत है। और कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोग शत प्रतिशत वैक्सीनेशन अवश्य लें। उन्होंने जिला से काफी दूर प्रखंड होने की वजह से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर धरातल पर उतारने की भरपूर कोशिश करने की बात कही है।
इस मौके पर पंचायत सचिव राजीव कुमार,पंचायत समन्यवक राकेश कुमार,नाजिर शिव कुमार यादव, जिंतेंद्र रजक उपस्थित थे।