गढ़वा: पांच दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिनिया प्रखंड में फाइलेरिया मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने 23 से 25 अगस्त तक चिनिया प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर लोगों को दवाई खिलाई। वहीं आज गुरुवार को घर- घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। लोगों को जागरूक करने का कार्य 27 अगस्त तक जारी रहेगा। इस अवसर पर डॉ असजद अंसारी ने अपनी टीम के साथ जाकर उपस्थित लोगों के बीच कृमिरोधी दवा डी ई सी व एल्बेंडाजोल का दवा वितरण कर खिलाया। फाइलेरिया मुक्त झारखंड का संदेश देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असजद अंसारी ने कहा कि इस अभियान के तहत चिनिया प्रखंड के सभी लोगों को दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 23 से 25 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रो, स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्र में खिलाया गया। 26 से 27 अगस्त तक डोर टू डोर दवा दी जा रही है। इसी क्रम में आज से घर घर जा कर दवाई खिलाई जा रही है। साथ ही साथ लोगों को इससे बचाओ के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर अभियान में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक बाखला, गढ़वा जिला मलेरिया सलाहकार अरविंद दिवेदी, मलेरिया कर्मी मिथिलेश कुमार, एमपीडब्ल्यू लाल मोहम्मद, एएनएम, पोषण सखी, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थे।