लॉक डाउन के पश्चात जिला खेल कार्यालय सह अंचल कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय स्पोर्ट सेमिनार का आयोजन किया गया। Garhwa-

सेमिनार में लॉक डाउन के उपरांत खिलाड़ियों को कैसे सुरक्षित तरीके से खेल के मैदान मे उतारा जाय जैसे 

बिंदुओं पर जानकारी दी गयी साथ ही

लॉक डाउन के उपरांत विभिन्न विधालयों में प्रशिक्षण कार्य की शुरुआत  ट्रेनिंग प्लान के साथ करने  एवं ट्रेनिंग प्लान की रूप रेखा तैयार करने  जानकारी दी गयी


खिलाडियों के चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार , rehabilitation तथा recovery के अलग अलग माध्यम एवं तरीक़े की जानकारी दी गयी 


खिलाडियों के लिए फिजियोथेरेपी कितनी कारगर है और कितना जरूरी हो सकता है , तथा उसे किस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए इस पर विस्तार से जानकारी दी गई।


स्पोर्ट्स सेमिनार के अंत में उपस्थित सभी विभागीय प्रशिक्षक एवं जिले के विभिन्न विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों से 5 सितंबर को रक्तदान हेतु चर्चा करते हुए , अनुरोध कर सेमिनार का समापन किया गया।


इस स्पोर्ट्स सेमिनार की शुरुआत जिला खेल कार्यालय के सहायक रघुवीर कौशिक ने उपस्थित सम्मानीय अतिथियों का परिचय कराते हुए एवं सभी विभागीय प्रशिक्षक एवं जिला के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए इसकी शुरुआत की ।

जबकि जिला खेल पदाधिकारी ,गढ़वा  श्री तूफान कुमार पोद्दार  (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं अंतराष्ट्रीय मेडलिस्ट, ताइक्वांडो खेल) ने खेल से सम्बंधित periodisation एवं खिलाड़ियों के चुनाव के लिए बैटरी टेस्ट जैसे संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बहुत ही रोचक एवं यूज़फुल जानकारी सभी प्रशिक्षक एवं शारिरिक शिक्षकों को उपलब्ध करवाई , साथ ही उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से इस सेमिनार का आयोजन आज संपन्न हो रहा है हम लोग आगे भी इस तरह की ज्ञानवर्धक सेमिनार विद्यालयों एवं अन्य प्रशिक्षकों के लिये आयोजित करते रहेंगे !साथ ही विद्यालयों में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेंगे जिससे कि जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी विभिन्न खेलों में  सहभागीता करें एवं अच्छा से अच्छा खिलाड़ी चुनकर हम लोग राज्य स्तर पर भेजने की व्यवस्था करेंगे जिससे कि हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा और जिले का नाम, विद्यालय का नाम और जिला खेल कार्यालय का नाम खिलाड़ी रोशन करेंगे।


वहीं जिला सामाजिक सुरक्षा गढ़वा के पदाधिकारी नितीश कुमार निशांत  जो कि पूर्व में भारतीय नेशनल टीम के साथ फिजियो स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं उन्होंने ने भी अपने अनुभव को साझा करते हुए खेल-खिलाड़ी और उनके साथ  फिजियो थेरेपी की आवश्यकता के बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई, इस सेमिनार में भाग लेने वाले शारीरिक शिक्षकों ने खेल एवं खिलाड़ियों से संबंधितकई प्रश्न भी किए जिस पर जिला खेल पदाधिकारी गढ़वा तूफान कुमार पोद्दार एवं जिला सामाजिक सुरक्षा गढ़वा के पदाधिकारी फिजियो स्पेशलिस्ट नीतीश कुमार निशांत के द्वारा बारी बारी से सभी के प्रश्नों के उत्तर दिए गए।

खेल सेमिनार के अंत में जिला खेल पदाधिकारी तुफ़ान  कुमार पोद्दार ने नीतीश कुमार जी के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद  किया तथा सभी और शिक्षको से उन्होंने अपील किया लॉकडाउन के उपरांत आप सभी अपने अपने विद्यालय एवं खेल मैदानों में पूरी तन्मयता के साथ खिलाड़ियों को तलाशने में जुट जाएं जिससे कि आने वाला भविष्य खेल के क्षेत्र में गढ़वा जिला के लिए सुनहरा साबित हो तथा उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज के सेमिनार में जो आप सभी को इतनी सारी रोचक जानकारी उपलब्ध करवाई गई है आप सभी खिलाड़ियों के साथ खेल मैदान में इन जानकारियों को साझा करेंगे, इंप्लीमेंट करेंगे जिससे कि इसका सीधा फायदा खिलाड़ियों को मिल सके ।

इस स्पोर्ट्स सेमिनार में विभागीय प्रशिक्षक अरविंद दुबे, ललन कुमार, प्रभात रंजन तिवारी के साथ ही जिले के सभी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।








Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa