खोण्हरनाथ मंदिर परिसर कार्यक्रम एवं कोल्ड स्टोरेज का होगा शिलान्यास- Garhwa-

 सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर दिनांक 2 अगस्त 2021 दिन सोमवार को गढ़वा के विभिन्न क्षेत्रों में अनेकों कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। कल्याणपुर स्थित अपने आवास से सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर निजी कोष से निर्मित बाबा खोण्हरनाथ द्वार का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात पीडब्ल्यूडी मुख्य पद से बाबा खोण्हरनाथ नाथ मंदिर तक के पथ निर्माण कार्य एवं मंदिर परिसर के चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा। बाबा खोण्हरनाथ के पूजा-अर्चना एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम के बाद सोह-पचपड़वा के लिए मंत्री मिथिलेश ठाकुर प्रस्थान करेंगे। वहां 9 करोड़ की लागत से बनने वाले कोल्ड स्टोरेज भवन निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा।  

कार्यक्रम के दौरान गढ़वा उपायुक्त राजेश कुमार पाठक एवं उप विकास आयुक्त सतनारायण उपाध्याय एवं पार्टी के नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।














Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa