कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत मुखिया कृष्णा दास ने बुधवार को रानाडीह पंचायत से जुड़े विभिन्न जनसमस्याओं की मांग को लेकर सांसद बीडी राम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने सुंडीपुर गढ़वा मुख्य पथ से भीम बराज तक पहुंच पथ निर्माण, सुंडीपुर गढ़वा मुख्य पथ मोखापी मोड़ से प्रखंड मुख्यालय कांडी तक सड़क निर्माण, गवर्नर रोड सोहगाड़ा से गरदाहा हाई स्कूल तक सड़क निर्माण, ग्राम घुरुवा परमेश्वर मेहता के घर से मुख्य पथ सोनपुरवा तक सड़क निर्माण, मोखापी मोड़ मुख्य पथ से राम बांध होते हुए कुरकुटा चार मुहान तक सड़क निर्माण, भीम बराज से भंडरिया गांव होते हुए मुख्य पथ तक सड़क निर्माण, मुख्य पथ से ललन चौबे के आम बागवानी तक पीसीसी पथ निर्माण, मुख्य पथ से अवध किशोर चौबे के घर तक नाली एवं पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम कुरकुटा में चेक डैम से सुभान अंसारी के घर तक सड़क निर्माण, गढ़वा सुंडीपुर मुख्य पथ सोहगाड़ा से कोयल नदी तक सड़क निर्माण, देवी धाम सोहगाड़ा से कोयल नदी तक सड़क निर्माण, भीमराज भंडरिया बाई नहर से सोहगाड़ा गांव तक सिंचाई नाला निर्माण, बाई नहर भंडरिया से सुंडीपुर तक सभी गांव में सिंचाई नाला का निर्माण, सोहगाड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, ग्राम रनाडीह में दुर्गा मंदिर के पास विवाह मंडप निर्माण, लावारिस पशुओं द्वारा छती हो रहे फसल के बचाव हेतु वन विभाग को अवगत कराना, ग्राम रनाडीह में देवी धाम का नवनिर्माण, बद्री पांडे के घर से रामेश्वर पांडे के घर तक पीसीसी पथ निर्माण,ग्राम पंचायत राणाडीह में खेल मैदान का निर्माण, गरदहा उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाया जाय, कांडी पंचायत अंतर्गत ढाबरिया तालाब से विद्यालय होते हुए भवनाथपुर मुख्य पथ तक पीसीसी पथ निर्माण, श्मशान घाट से राणाडीह मुख्य पथ तक पीसीसी पथ निर्माण, कांडी कर्पूरी चौक से भवनाथपुर करपुरी चौक तक आरसीसी नाली निर्माण एवं कांडी प्रखंड अंतर्गत बालू घाटों से अवैध बालू का उठाव पर रोक लगाने जैसे मांग शामिल हैं। इस दौरान मुखिया ने सांसद से कहा कि प्रखंड क्षेत्र की आबादी दिनों दिन बढ़ रही है, लेकिन यहां के नागरिक आज भी कई सुविधाओं से वंचित है। आवेदन पढ़ने के बाद सांसद ने पंचायत मुखिया कृष्णा दास को समयानुसार काम करने का आश्वासन दिया।