श्री बंशीधर नगर:- समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीपीओ रीना साहू ने बताया कि इस वर्ष स्तनपान दिवस का थीम ब्रेस्टफीडिंग ए शेयर्ड रिस्पांसिबिलिटी है। उन्होंने बताया कि आयोजन सामान्य व सी सेक्शन दोनों तरह के डिलीवरी में शिशु के जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान व 6 माह तक सिर्फ स्तनपान, कम से कम 3 वर्ष तक स्तनपान पर केन्द्रित गतिविधियो के साथ स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसे लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को इसे लेकर महिलाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।