अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवम परिवहन करने के आरोप में ग्राम संगबरिया थाना मेराल से 03 ट्रैक्टरों को जप्त - Report Vikash Kumar

 आज दिनांक 30.08.2021 को अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवम परिवहन करने के आरोप में ग्राम संगबरिया थाना मेराल से 03 ट्रैक्टरों को जप्त किया जिसके आलोक में मेराल थाना कांड संख्या 142/2021 दिनांक 30/08/2021 धारा 379/411/34भा0 द0 वि0  एवं 54(1)JMMCA RULE 2017 & 21MMDR ACT 1957& 13 TJM(PIMT&S)RULE 2017 दर्ज कर  प्राथमिकी अभियुक्त (1)  सोनालिक ट्रैक्टर मॉडल नंबर 0135HDMSI इंजन नंबर 3100FL U04H950437F18 चेचिस नंबर JZISH95004S3 नीला रंग का ट्रॉली के मालिक सह चालक सत्येंद्र चौधरी पिता चंदरु चौधरी (2) सोनालिका ट्रैक्टर model number- DI-35HDMS1 इंजन नंबर 3100FLU04K986721F18 चेचिस नंबर CZISH991678S3& लाल रंग का ट्रॉली के मालिक सह चालक रामकेश चौधरी उम्र 20 वर्ष पिता अलीयार चौधरी (3) सोनालिका ट्रैक्टर model number -DI-35HDMS1 इंजन नंबर 3100FLU14A1008630F18 चेचिस नंबर BZISR1013661S3 नीला रंग का ट्रॉली के मालिक सह चालक उमेश चौधरी पिता रामप्रसाद चौधरी सकिम गेरूआ सभी थाना मेराल जिला गढ़वा को गिरफ्तार कर मंडल कारा गढ़वा भेजा गया।









Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa