श्री बंशीधर नगर-भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल कार्यसमिति की बैठक रविवार को स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में शहरी मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक भानुप्रताप शाही ने कहा की पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी जन संगठनों का विस्तार आवश्यक है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है।उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यसमिति सदस्यों ने पार्टी के सभी छह जन संगठनों का विस्तार नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में करने को कहा।उन्होंने कहा कि जब सभी जनसंगठनों का निर्माण सभी वार्डो में होगा तभी पार्टी मजबूत होगी।बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शारदा महेश प्रताप देव,जिला महामंत्री विकास स्वदेशी सहित अन्य नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।बैठक में मण्डल महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद,अभय कुमार सोनी,विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे,युवा मोर्चा अध्यक्ष सोनू सिंह,किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक मेहता,महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना कमलापुरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष आनन्द कमलापुरी, उपाध्यक्ष पुष्पा देवी, सच्चिदानंद तिवारी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईश्वरी कमलापुरी, प्रो0 महमूद आलम,मुकेश प्रजापति, सुधीर प्रजापति, गोविंदा कुमार,राहुल कुमार,कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार,रमाशंकर मेहता,रामप्रवेश गुप्ता,वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।