जिला परिषद प्रत्याशी दिनेश कुमार ने लमारी कला गांव में युवाओं को प्रदान किया वॉलीबॉल व नेट- Report- Brajesh Pandey

 कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला गांव में रविवार को युवा समाजसेवी दिनेश कुमार ने युवाओं के बीच वॉलीबॉल व नेट प्रदान कर किया।

इस दौरान दिनेश कुमार ने लमारी कला व पीपरडीह गांव के टीम के बीच खेले जा रहे मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया।


युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि खेल शारीरक व मानसिक बृद्धि के लिए अतिआवश्यक है।यदि मन से नियमानुसार कोई भी खेल खेला जाए तो अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।


मौके पर अशोक गुप्ता, करमु साह,अमीत पांडेय, आशुतोष पांडेय, अभिमन्यु शर्मा, विनय गुप्ता, अमरजीत विश्वकर्मा, धीरज गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार व पंकज सहित कई लोग मौजूद थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa