चौबे मझिगावां गांव के श्री संकट मोचन पहाड़ी मंदिर पर अखंड कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया-Report-Brajesh Pandey

 कांडी /गढ़वा : हरिहरपुर में श्रावण मास के आगमन मात्र से ही शिवभक्तों में उत्साह भर आता है पूरे श्रावण महीने में भक्त एक से एक तरीकों से अपने अपने आराध्यों को प्रसन्न करने का प्रयास करने लगते हैं। ओपी क्षेत्र अंतर्गत चौबे मझिगावां गांव के श्री संकट मोचन पहाड़ी मंदिर पर अखंड कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया। मंदिर के अध्यक्ष सत्राजित मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह भजन कीर्तन का आयोजन श्रावण महीने के आगमन पर स्वागत के साथ - साथ इस उद्देश्य से किया गया ताकि हमारे क्षेत्र में वर्षा नही के बराबर हुई है हमने इस अखंड के माध्यम से अपने भगवान से विनती किया है ताकि क्षेत्र में बारिस अच्छे से हो जिससे कि किसानों का जीवन यापन चले। मंदिर के महंत रामधारी चौबे ने कहा कि पहाड़ी मंदिर पर भक्त कई मनोकामना लेकर आते हैं इस बार भी बारिस को लेकर अखंड कीर्तन किया गया है तो भगवान अवश्य ही विनती सुनेंगे। मौके पर अमरनाथ चौबे, संजय चौबे, मुकेश चौबे, राजेन्द्र दुबे, अरुण मिश्रा नाल वादक मृत्युंजय चौबे व छोटे सरकार कुंदन चौबे,कृष्णमुरारी, रामबालक चौबे, दीपु चौबे, कुलदीप, बुद्धिनारायण साह




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa