मोहम्मदगंज
थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया।थाना दिवस पर अंचल निरीक्षक अरविंद मिश्र और जेएसआई आशीष कुमार ने भूमि विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई की।अंचल निरीक्षक ने बताया थाना दिवस में कुल 2 मामले पर सुनवाई की गई। मोहम्मदगंज निवासी रफत अरा बनाम इसराइल सिद्धिकी के बीच रास्ते के विवाद को दोनो पक्षों की सहमति से समझौता कराया।दूसरे मामले में अंचल निरीक्षक ने दोनो पक्षों को भूमि विवाद के मामले को आपसी सहमति से सलटाने या न्यायालय की शरण में जाने का सुझाव दिया गया। अंचल निरीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को जमीन संबंधी विवादों के निपटारे के लिए थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एएसआई राजकुमार सिंह,हल्का कर्मचारी संतोष कुमार महतो,नजीर देवेंद्र शुक्ला सहित आम लोग उपस्थित थे।