श्री बंशीधर नगर-अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शनिवार को उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी की अध्यक्षता में सभी ए एन एम व सहिया साथी का मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा किया।उन्होंने सभी ए एन एम को टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि कोविड 19 के क्रम में टीकाकरण का जो लक्ष्य पीछे रह गया है,उसे हरहाल में पूरा कर लेना है।उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण व अन्य कार्यक्रमो में संबंधित लक्ष्य पूरा नही करने वालो के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया जायेगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई से परिवार नियोजन पखवारा का शुभारंभ होगा।बैठक में प्रखण्ड लेखा प्रबन्धक करुणा कुमारी,सहायक विपेश राज तामंग,सरिता सिन्हा, कल्पना कुमारी,किरण कुमारी,विम्पी कुमारी,पूनम कुमारी,बसुधा कुमारी,रेशम कुमारी,बबिता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।