मोहम्मदगंज-
पूर्व मध्य रेल अन्तर्गत मुगलसराय मंडल के डेहरी ऑन सोन गढ़वा रोड रेलखंड में मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर 08635/08636 रांची- सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस व 02847/02848 रांची नई दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर सांसद प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बुधवार को रेल महाप्रबंधक हाजीपुर के नाम से ए एस एम विश्वभारती को ज्ञापन सौपा।मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन से मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र के अलावा गढ़वा जिला के मझिआंव,भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के अलावा सम्पूर्ण कांडी प्रखंड क्षेत्र का रेल सुविधा जुड़ा हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन उक्त ट्रेन के ठहराव में राजस्व के मानक को भी पूरा करता है।उक्त ट्रेनों के ठहराव की मांग लगातार होती रही है।इस मौके पर दिलीप कुमार सिंह मुन्ना,महिपाल प्रसाद,मुरारी पाल, सत्येन्द्र बैठा,प्रभु प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।