कोरोना काल में किसी के दरवाजे पर भीख नहीं मिलने पर भुखमरी की स्थिति में लमारी कला के मुसहर परिवार ब्लॉक पर किया हंगामा---रिपोर्ट : ब्रजेश कुमार पाण्डेय

 कांडी /गढ़वा : कांडी प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को अपने बच्चों के साथ पहुंचे लमारी कला गांव के दर्जनों मुसहर ने प्रधानमंत्री आवास व राशन के लिए जमकर हंगामा किया।

प्रखंड कार्यालय पहुंचे शिवनाथ मुसहर, भोला मुसहर,गोरख मुसहर, प्रभा देवी,छठनी देवी व पूजा देवी सहित दर्जनों मुसहरों ने कहा कि उनके पास आवास नहीं होने की वजह से बरसात में उनकी झोपड़ी से पानी बहते रहता है।

कोरोना काल में किसी के दरवाजे पर भीख नहीं मिल रही है जिससे पूरे परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

कहा कि बीडीओ से मिलकर अपनी समस्या बताने के लिए रोज-रोज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनसे कभी मुलाकात नहीं हो पा रही है।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa