नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर दो,तीन व चार में पूर्व से निर्धारित स्थानों पर मंगलवार को नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।नगर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने उपस्थित नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की जानकारी विस्तार से दिया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना जनहित की सबसे बड़ी योजना है।इस योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगो को मिल रहा है।सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिन लाभुको का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए किया गया है या जिनके आवेदन स्वीकृत किये गए हैं,उन्हें निर्धारित समय पर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करना होगा।उन्होंने लाभुको द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत है,उसकी जानकारी विस्तार से दिया ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ लेने में परेशानियों का सामना नही करना पड़े। इस कार्यक्रम में नगर प्रबन्धक रवि कुमार,सीएलटीसी आलोक नारायण,कम्प्यूटर ऑपरेटर हसीब खलीफा,नन्दन कुमार,वार्ड पार्षद राजकुमार प्रसाद,रंजन कुमार उर्फ छोटू,कमलेश महतो,टीएमसी मुजफ्फर खान,सतीश कुमार,आफताब आलम,नगर पंचायत कर्मी भोला ठाकुर सहित बड़ी संख्या महिला पुरुष उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa