भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी, महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती मनाया

 श्री बंशीधर नगर-स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी, महान शिक्षाविद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती समारोह का आयोजन किया।जयंती समारोह का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के जिलामहामंत्री विकास स्वदेशी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मार्गदर्शन में ही राजनीति आंदोलन शुरू हुई थी।उन्होंने अपने जीवन मे इतना कुछ हासिल किया जो कई अन्य लोग अपने कई जन्मों में भी हासिल नही कर पाते।उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी भारतीय राष्ट्रवाद और भारत की एकता व स्वतंत्रता के सबसे ऊर्जावान प्रतीकों के रूप में उभर चुके थे।उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी के ऐतिहासिक योगदान के कारण स्वतंत्रता के बाद भारत के इतिहास की धारा बदल गई।उन्होंने कहा कि संसद में डॉ मुखर्जी बिना दल के नेता थे।उनके नेतृत्व में 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ के गठन की घोषणा हुई थी।आज उनके दृष्टि का प्रतिनिधित्व करने वाली भाजपा संसद में तीन से 300 तक कि यात्रा कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी ने नई दृष्टि से एक नया राजनीतिक आंदोलन खड़ा किया था जिसे उनकी मृत्यु के बाद अनगिनित कार्यकर्ताओं ने अपने अथक प्रयास से उस आंदोलन को और पार्टी को मजबूती प्रदान किया।उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार कर रहे है।जयंती समारोह में मण्डल अध्यक्ष कुमार कनिष्क,उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,मण्डल महामंत्री नंदकिशोर प्रसाद,वार्ड पार्षद नीरज कुमार,लाला पासवान,सुधीर प्रजापति,पूर्व मण्डल अध्यक्ष ईश्वरी कमलापुरी, संतोष पासवान,अनीश कुमार,मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa