लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से ग्रामीणों के बीच सुगर, ब्लड प्रेसर, वेट जांच शिविर लगाया गया

 लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सिटी की ओर से कल्याणपुर स्कूल के पास संध्या जांच घर में ग्रामीणों के बीच सुगर, ब्लड प्रेसर, वेट जांच शिविर लगाया गया है। जिसमे लोगों को जांच के उपरांत आवश्यक सलाह व जागरूक किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष लायन संजय सोनी ने बताया की लायंस इंटरनेशनल मधुमेह के ऊपर अपना फोकस कर रही है डायबिटीज की बीमारी आज आम हो गई है, हमे इससे बचाव वा रोकथाम के लिए हमे जागरूक रहने की जरूरत है। पूर्व अध्यक्ष दया शंकर गुप्ता ने बताया की मधुमेह की बीमारी से हमारे बीच रहने वाला हर तीसरा आदमी पीड़ित पाया जा रहा है ऐसे में हमे अपने खान पान में भी परहेज की जरूरत है। लायन डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया की मधुमेह की बीमारी वैसे व्यक्तियों को भी ज्यादातर होता है जो मानसिक तनाव में रहते है जरूरत है मेंटल स्ट्रेस न हो, हमें मेंटल रिफ्रेशमेट के लिए भी सजग रहने की आवश्यकता है। मौके पर सचिव लायन राम नारायण प्रसाद  लायन शिव कुमार के साथ संध्या जांच घर के कर्मियों ने अपना सहयोग दिया,,,,,




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa