श्री बंशीधर नगर- मुस्लिम धर्मावलंबियों के बकरीद के त्योहार को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।

 श्री बंशीधर नगर- मुस्लिम धर्मावलंबियों के बकरीद के त्योहार को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें दोनों समुदाय के लोगों ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप बकरीद का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। कोविड-19 को लेकर मस्जिदों व ईदगाहों में बकरीद के सामूहिक नमाज अदा करने पर पूर्व की भांति रोक जारी है। बकरीद का नमाज लोग अपने अपने घरों में अदा करेंगे। त्यौहार के अवसर पर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और किसी तरह की अफवाह की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने त्योहार के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करने, मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, भीड़-भाड़ से बचने का आग्रह किया। अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी तरह की सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस और प्रशासन को बताएं। त्यौहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। त्यौहार के दिन जरूरत के मुताबिक दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति हर संदिग्ध स्थानों पर की जाएगी। थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 को लेकर सभी विद्यालय बंद हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है। गरीब तबके के बच्चे जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है वह पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। वैसे बच्चों के सहायतार्थ आप सभी अपने घर के पुराने मोबाइल को थाने में बने मोबाइल बैंक में जमा कर सकते हैं। उसका पावती रसीद भी आपको दिया जाएगा। मौके पर डॉ सिद्धनाथ प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, प्रखंड प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे,अशोक सेठ,ओमप्रकाश गुप्ता,मुकेश चौबे,अमरनाथ पांडेय,हृदयानंद कमलापुरी,कलाम खां, प्रो0 महमूद आलम,अनूप निराला,नसीर अंसारी,मुखिया मुस्ताक अहमद शेख,रविरंजन कुमार,तस्लीम खान,गोपाल जायसवाल, हजारी प्रसादसहित बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa