1जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर माननीय मंत्री व लायंस ऑसम के निदेशक श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के प्रयास से स्वास्थ्य विभाग में आमूलचूल सुधार तथा चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सभी सदस्यों ने उनसे मिलकर आभार ब्यक्त किया।तथा लायंस ऑसम के सत्र 2021-22 के नवनियुक्त टीम के अध्यक्ष लायन अनिल सोनी जी के कार्यकाल के प्रारम्भ दिवस पर सदर अस्पताल गढ़वा में,10 गुलमोहर के पौधे लगाए गए ताकि भविष्य में सदर अस्पताल में अलग अलग रंग का फूलों का छायादार बृक्ष अस्पताल में आने वाले मरीज एवम उनके परिजन को राहत दे,इस अवसर पर विधायक प्रीतिनिधि कंचन कुमार साहू ने संस्था के कार्यो की प्रसंशा करते हुए कहा कि लायंस ऑफ गढ़वा ऑसम हर समय पर्यावरण, स्वास्थ एवम समाजहित में कार्य करती रही है जिसमे आज सदर अस्पताल गढ़वा के सुंदरीकरण में गुलमोहर का पौधरोपण से परिसर में छाया के साथ साथ खूबसूरती भी बढ़ेगी!
ऑसम के नए अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि इस कॅरोना महामारी में समाज को एकजुट रहते हुए एक दूसरे को मदद करने का समय है,जिसको जितनी क्षमता हो गरीब निर्धन मरीजो की सेवा करना चाहिए,मेरे एक वर्ष के कार्यकाल में इन्ही बिंदुओं पर कार्य अपने क्लब के सदस्यों के सहयोग से करूँगा तथा पूरी कोशिश करूंगा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर गरीबो की सेवा कर सकू!
सचिव तथा चिनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियुक्त डॉ असजद अंसारी ने चिनिया रंका एवम गढ़वा के विभिन्न गांव में बृक्षारोपण,स्वास्थ एवम कॅरोना महामारी के बचाव हेतु जनजागरण की कार्य के द्वारा लोगों को सुरक्षित रखने का कार्य करूँगा।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर संस्था के सदस्यों ने सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सको,नर्स, सफाईकर्मियों को गुलाब का फूल देकर सम्माननित किया!
मौके पर लायन राकेश पाल,परेश कुमार तिवारी,राजेश गुप्ता,अरविंद तूफानी,वेंकटेश नारायण,विश्वास शर्मा,पूनमचंद काँस्यकर, अरुण सोनी,उपेंद्र कुमार अपस्थित रहे!