13 जुलाई कांडी प्रखंड के सभी पंचायत भवन पर शत प्रतिशत किसानों को केसीसी ऋण हेतु शिविर लगाकर आवेदन लिया जाएगा

 कांडी/गढ़वा : कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी किसान मित्रों के साथ अहम बैठक की गई। बैठक में कृषि कार्य संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांव के किसानों के बीच सत प्रतिशत किसानों को केसीसी ऋण मुहैया कराए जाने हेतु सभी किसान मित्रों को सशक्त निर्देश दिया गया। विशेषकर वैसे किसान जिसको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। वैसे सभी किसानों को शत प्रतिशत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।साथ ही जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि के पैसों की लाभ से वंचित है। वैसे किसानों को भी केसीसी का लाभ दिया जाएगा। बैठक के दौरान कृषि तकनीकी पदाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी किसान मित्र अपने अपने कार्य क्षेत्रों में जाकर किसानों को आवेदन भर कर निर्धारित समय अनुसार आवेदन को प्रखंड कार्यालय में जमा करें।


इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रंजीत सिंह ने बताया कि उपायुक्त महोदय के निर्देश पर सत प्रतिशत किसानों के बीच ऋण मुहैया कराने हेतु प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत भवन पर 13 जुलाई को शिविर लगाकर किसानों के बीच केसीसी ऋण का आवेदन भरा जाएगा।इस शिविर में किसान मित्र तथा प्रखंड कर्मी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में प्रभारी कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, किसान मित्र रविकांत तिवारी, भोला मेहता, नीरज द्विवेदी, विनोद राम, राहुल चौबे,इमामुद्दीन खान, सुनील कुमार पाल, मनी देवराम, विनोद राम,हरेंद्र तिवारी,राजकिशोर यादव,अनूप कुमार मेहता समेत सभी किसान मित्र मौजूद थे।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa