संस्था के द्वारा 1 यूनिट रक्तदान तथा 200 पैकेट फल और अन्य खदय समाग्री वितरण- Report- Anup Singh

 सोशल वर्कर संस्था के अहम सदस्य श्रीधर अग्रवाल जो की बाबा  कमलेश  के प्रोप्राईटर है  इन्होने अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक यूनिट B+ रक्तदान किया l तथा संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर गरीब असहाय मरीजों के बीच सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों में  फल तथा अन्य खाद्य समाग्री 200 पैकेट का वितरण किया गया। सोशल  वॉर्कर  संस्था गढ़वा के  संचालक आकाश  केशरी को सदर  अस्पताल गढ़वा से यह  सूचना मिली  की  एक  थिलेसेमिय  पीडा से फिडीत इलाज रत सायक अली जो पिता हुस्सेन्न  अंसारी  की  कल्यनपुर  के  रहने  वाले  है  उनके  शरीर  मे  मात्र  3 .0 ग्राम  खुन  है  ओर  सुबह  से उनके  परीजन्न  रक्त  को  लेकर प्रशान है ओर  ऊँहे  रक्त  नही  उपलब्ध  हो पाया l ऊँहे  B+ की  आवश्कता है आकाश  केशरी  ने  सारा  वाख्या  को संज्ञान में लेते हुए संस्था के सदस्यों से बात चीत की जिसमे श्रीधर अग्रवाल जी का B+ था  आकाश  ने श्रीधर अग्रवाल से गुजारिश रक्तदान करने को तेयार कर रक्त मुहैया कराया ओर साथ ही साथ रक्तदान के बाद श्रीधर अग्रवाल जी को जन्मदिन दिवस की पूरी संस्था के ओर से अन्नत बधाई दिया ओर कहा की हमारी संस्था के लिए गौरव की बात है जो हमारे संस्था से ऐसे ऐसे दान वीर लोग है जो अपनी रक्त देकर दूसरो का जीवन बचाने का काम कर रहे है हमारे संस्था का एक मात्र मंत्र है जरूरतमन्द लोगो की मदद करना । इस कार्यक्रम में मोके पे उपस्थित थे संस्था के संचालक आकाश केशरी संस्था के मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकर सक्रिय सदस्य शुभम केशरी, बिकू राजदेव, रिसीक जयसवाल, हर्ष सीटू , उत्तम कश्यप , बलवंत सोनी , शुभम कश्यप, अविनाश केशरी, अनमोल कश्यप, मिहिर कश्यप, विवेक कांस्यकर , अमन कश्यप, चंदन मालाकार , शुभम केशरी स्वपनिल गुप्ता आदि मौजूद थे






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa