बरसात से पहले ही जर्जर हो जाती है सड़क जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं लोग--- रविंद्र कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

 पलामू जिले के पांकी प्रखण्ड के मुख्य सड़क पांकी बाराज से 2 किलोमीटर तक सड़क का हाल बेहाल है । अभी तक पूरी तरह से बरसात भी नहीं आई और सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। आवागमन में हो रही है भारी परेशानी इस सड़क के नाम से ही लोगों का सर चकरा उठता है लोग सड़क पर चलने से भी कतराते हैं ऐसी हाल हो गई है इस सड़क का  जो दुबारा सड़क में जाने का नाम तक नहीं लेते।मुख्यालय का इन दिनों यही हाल है। पूरी तरह से बरसात भी नही आई और डायवर्सन में कीचड़ और पानी से लबालब हो जाता है। हालाकिं सड़कों की बदहाली पर कई नेता से लेकर  मुखिया व प्रखण्ड तक   ग्रामीणों ने बनाने की गुहार लगाई है ।लेकिन आज तक बनाने की कोई खास पहल नहीं कि गई है। ऐसे में ग्रामीणों को उक्त सड़कों पर चलना दुर्लभ हो गया है। बता दें  कि यह सड़क पांकी मुख्य पथ से कई सड़क  को जोड़ता है । और इस सड़क का  बुरा हाल है।इंशान तो इंशान जानवर तक सड़क पर जाने से कतराता है। गलती से सड़कों पर वाहन चला गया तो दुबारा जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है। गड्ढे और कई जगहों पर जलजमाव व कीचड़  के कारण कई घटनाएं भी घट चुकी है।जबकि पांकी प्रखंड मुख्यालय से भी यहां की सड़कों का विकास अभी तक  कोसो दूर है। वैसे में सरकार द्वारा सड़कों का विकास की बातों पर  हवा हवाई साबित हो रही है।  लोगों का आवागमन मे काफी दिकत होती है। बरसात आते ही कीचड़ से होकर गुजरना मुश्किल हो जाता है। जो इस सड़क से कई गांव का रास्ता  जुड़ता है ।जो पूर्ण रूप से बरसात में  आवागमन  कठिनाई होती  है। सड़कों से जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों का हमेशा गुजरना पड़ता है।लेकिन आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया।




Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi