भारतीय जनता युवा मोर्चा गढ़वा जिलाध्यक्ष रीतेश चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने के लिए न्युनतम समर्थन मुख्य को बढ़ाया है इससे किसानों को काफी लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए देश के सभी नागरिक को नवम्बर तक मुफ्त राशन देने का घोषणा किया है इसके साथ ही देशवासीयो को मुफ्त में वैक्सीन लगाने की घोषणा किया है इसके लिए उन्होंने मोदी सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार किसानों के साथ भारी छलावा किया है किसान विरोधी नीतियों के वजह से किसानो का धान सरकारी आफीस पर अंकुरित हो कर सड़ रहा है फिर से खेती का समय भी आ गया है पैसे की अभाव में किसानो का हालत बहुत खराब हो चुका है हेमंत सरकार ने किसानों के साथ भारी धोखा किया है कुछ किसान मजबूर हो कर विचौलिए के हाथों धान बेचने को मजबुर हुए। उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिनों पुर्व हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक में किसानों का खुलकर मजाक उड़ाया गया था जो बेहद शर्मनाक है कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जब गढ़वा के किसान की समस्या की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास रखते हैं तो हेमंत सोरेन के द्वारा यह कहा जाता है कि इस वर्ष मेरा भी बहुत धान पैदा हुआ है तो हम क्या करें? जिस राज्य का मुख्यमंत्री किसानों का मजाक उड़ा सकता है वह किसान का क्या भला करेगा। उन्होंने कहा कि जो सरकार के द्वारा किसान का पहले धान खरीदा गया था उसका पैसा भी अबतक नहीं मिला है किसान परेशान हैं लेकिन किसान का सुनने वाला कोई नहीं है अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत झामुमो सरकार में देखने को मिल रहा है झामुमो सरकार में किसानों का अपमान हो रहा है उन्होंने कहा कि पुर्व की भाजपा सरकार ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री किसान योजना का शुरुआत किया था जिससे किसान को खाद बीज खरीदने के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता था साथ ही समय समय पर उनके अनाज की खरीदी भी होती थी जिससे किसानों की अच्छी आय भी होती थी लेकिन जबसे हेमंत सरकार बनी है सिर्फ कालाबाजारी लुट मचा हुआ है सरकार के मंत्री विधायक के द्वारा गढ़वा जिला सहीत पुरे झारखंड में विचौलीयागिरी को बढ़ावा दिया गया है। दलाली प्रथा को बढ़ावा मिल सके इसलिए झामुमो सरकार ने किसानों की धान खरीदी पर रोक लगाकर रखा है किसान की हालत काफी खराब हो चुका है गढ़ता जिला के किसानों का धान सरकारी कार्यालयों एवं उनके घर पर भी बर्बाद हो रहा है। उन्होंने हेमंत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हेमंत सरकार किसानों की धान की खरीद नही करती है तो भाजयुमो चुप नहीं बैठेगा गढ़वा जिला के किसानों के हीत में तमाम किसानों के साथ मिलकर बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।