सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित करें। अनुमंडल स्तरीय अस्पतालों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं... उक्त बातें माननीय पलामू सांसद श्री वीडी राम ने कहीं। आज दिनांक 29 जून 2021 को वह जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक समाहरणालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई।
बैठक में माननीय सांसद ने सिविल सर्जन को जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व अनुमंडलीय अस्पतालों को विकसित करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर, मझिआंव व नगर उंटारी की स्थिति ठीक ना होने पर उसे जल्द से जल्द विकसित करने का निर्देश दिया गया साथ ही उन्होंने ट्रामा सेंटर नगर उंटारी को भी सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही ताकि लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं अपने क्षेत्र अंतर्गत उपलब्ध हो सके तथा अति आवश्यक पड़ने पर ही उन्हे सदर अस्पताल की ओर रुख करना पड़े। माननीय सांसद के द्वारा जिले में ब्लैक फंगस की स्थिति, टीकाकरण, वैक्सीन की उपलब्धता व कोविड जांच के संदर्भ में भी समीक्षा की गई तथा एक निश्चित प्लानिंग के तहत टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। मौके पर माननीय सांसद ने अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति, कार्यप्रणाली व भुगतान को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वेतन के भुगतान को लेकर किस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है इसका ध्यान दें। अस्पताल में साफ- सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। मौके पर उन्होंने कोरोना की संभावित थर्डवेव की तैयारियों का भी जायजा लिया। माननीय सांसद ने कहा कि थर्ड वेव की तैयारी सुदृढ़ होनी चाहिए ताकि जिले वासियों किसी प्रकार की समस्या ना हो। नीति आयोग के द्वारा ऑक्सीजन की जो भी सामग्रियां उपलब्ध है उनके लिए एक सिस्टम डिवेलप करें तथा उसकी कमी होने पर तत्काल सूचना दें।
वहीं विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू के द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल गढ़वा पर काफी लोड आ रहा है वहां डॉक्टर एवं कर्मियों के कमी के कारण यह स्थिति बरकरार है परंतु रमना, चिनियां, भवनाथपुर ,कांडी, रंका, नगर उंटारी एवं अन्य सीएचसी स्थानों पर अंडर कंस्ट्रक्शन चल रहे सेंटरों का सुधार हो तो सदर अस्पताल पर लोगों को आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस पर सांसद ने सिविल सर्जन को इसकी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही। ब्लैक फंगस को लेकर सांसद ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि के द्वारा दो केस गढ़वा में पाए गए हैं जिसका इलाज रांची में हो रहा है इसे ठीक करने हेतु काफी खर्च आ रहा हैं, असाध्य रोग निधि से इसकी सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
दिशा की बैठक के आलोक में निम्न विभागों के कार्यों की की गई समीक्षा;
मौके पर माननीय सांसद के द्वारा दिनांक 19 जून 2021 को संपन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा खनन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा से विभांतरग भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लिया तथा कहा कि यह सभी योजनाएं समय पर पूर्ण हो व लोगों को इसका लाभ मिले यही हमारा उद्देश्य है। सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग आवश्यक है, उपायुक्त अपने स्तर से योजनाओं की समय-समय पर मॉनिटरिंग करवाएं, सांसद के पक्ष से भी योजनाओं के मॉनिटरिंग के संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग की समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध बालू उठाव के संदर्भ में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही उन्हें राजस्व संग्रहण में वृद्धि करने की बात कही। मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े माननीय विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र श्री भानु प्रताप शाही ने सरस्वतिया नदी व दानरो नदी के साफ-सफाई तथा चिनियां रोड नहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने नगर उंटारी में बने गेस्ट हाउस को विकसित करने को लेकर माननीय सांसद से आग्रह किया। बैठक में खोखा से सुंडीपुर तक कोयल नदी के किनारे कटाव रोकने के लिए गार्डवाल निर्माण करवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को दिया गया। वहीं बाई- बाकी पुल के टूट जाने के कारण स्वास्थ्य उपकेंद्र बिशनपुरा में लोगों को आने जाने में हो रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
बैठक में समाहरणालय के सभागार से माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम व उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाठक के आलावा उप विकास आयुक्त श्री सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू, राजीव रंजन तिवारी व भोला चंद्रवंशी, सिविल सर्जन गढ़वा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन गढ़वा, जिला खनन पदाधिकारी, डीआईओ गढ़वा तथा वर्चुअल माध्यम से विधायक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र श्री भानु प्रताप शाही समेत जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति "दिशा" व जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति के अन्य सदस्य जुड़े थे।