आज दिनांक 1-6-2021 को भाजपा नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप जी के अध्यक्षता में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार के गलत नीति का विरोध प्रकट किया एवम भूख के कारण मजदूर का मृत्यु होने पर शोक प्रकट किया साथ मे उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी जिला मीडिया प्रभारी रिंकू तिवारी ,भण्डरीया मंडल महामंत्री के द्वारा दुबे मरहटिया निवासी कमलेश चौधरी पिता प्रताप चौधरी जो स्थानीय विधायक मिथिलेश ठाकुर जी के घर से 300 मीटर की दूरी पर रहता था कमलेश चौधरी मजदूरी करता था लॉक डाउन में काम नही मिलने के अभाव में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मंत्री जी के पास रोजगार मांगने गया और उन्हें मंत्री जी के द्वारा रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे कमलेश चौधरी का भूख के कारण उसका मृत्यु हो गया कमलेश चौधरी के 3 लड़की 1 पुत्र है और स्थानीय विधायक के द्वारा उस व्यक्ति का सूध भी नहीं लिया गया जो कि यह सरकार चुनाव के समय नारा दिया था हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी देंगे हर साल 500000 लोगों को नौकरी देंगे बेरोजगारों को भत्ता देंगे किसी प्रकार का कोई लाभ किसी को नहीं उपलब्ध हो रहा है सिर्फ लूट भ्रष्टाचार हत्या इस सरकार में हो रही है जनता त्राहिमाम कर रही है इस महामारी में सरकार के द्वारा जो भी मरीज थे उनको किसी प्रकार का सुविधा मुहैया नहीं कराया गया और यह गूंगी बहरी सरकार कहती कि हम कफन देंगे लोगो को उनके जीवन रक्षक की दवा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और सरकार कहते कि हम कफन देंगे इससे तो यही प्रतीत होता है यह सरकार अपने आप को सरेंडर कर रहा है कि सरकार की मनसा है लोगों की मृत्यु हो जाए हमें उन्हें रोजगार देना नही पड़े उनहे अनाज मुहैया नही कराना पड़े भाजपा नगर मंडल प्रशासन से मांग करती है कि मृत कमलेश चौधरी की पत्नी को पारिवारिक लाभ दिया जाए उसके परिवार को राशन एवम राशन कार्ड उपलब्ध कराया और मुवावजा दिया जाए बहुत ही निंदनीय बात है जब एक गरीब परिवार मंत्री जी के दरवाजे पर जाता है और उस ब्यक्ति की सुध भी नही ली जा रही है भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी जी का कहना है कि यह सरकार गरीब बिरोधी सरकार है सरकार एवम मंत्री जी के द्वारा किसी भी प्रकार का गरीबो को इस लॉक डाउन में सुविधा या राशन उपलब्ध नहीं कराया गया