गढ़वा : सोशल वर्कर संस्था गढ़वा द्वारा शुक्रवार रक्तदान कर एक युवक की जान बचाई

 जानकारी के अनुसार गढ़वा में इलाजरत गढ़वा जिले के धुरकी की सम्सुदिन्न अंसारी को रक्त की आवश्यकता थे ।  उसे रक्त की कमी थी । चिकित्सकों ने उन्हें पैरालाइसिस होने की बात बताई तथा स्वजनों को तत्काल पाजजिटिव B+ रक्त की व्यवस्था करने को कहा था । परिवार वाले परेशान थे । इसकी जानकारी मिलने पर सोशल वर्कर संस्था के शुभम केशरी ने B+ पाजिटिव ब्लड ग्रुप वाले को अन्नुआल  अंसारी बात कर उन्हें रक्तदान करने रक्तदान लिए तैयार किया । अन्नुआल  अंसारी ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया । अन्नुआल अंसारी  ने  बताया  की  वे  फुसबुक  और  अखबार  के  ज़रिये  सोशल  वॉर्कर  संस्था  के  कामो  से प्रभावित  होकर  स्वेक्षा रक्त  दान  करने  को  निर्णय  लिया l  मौके पर संस्था के संचालक आकाश केशरी ने पूरी संस्था  के  ओर  से  अन्नुआल  अंसारी  का  शुक्रिया  किया और  कहा कि हमारा संस्था द्वारा सभी तबके के लोगों की मदद की जाती है

इसके लिए हम सभी सदस्य हमेशा तैयार रहते हैं । रक्तदान के मौके पर सदस्य शुभम केशरी , प्रितम केशरी ,श्रेस्ट केशरी ,.        मीडीय प्रभारी  अंशु  कांस्यकार आदि मोजुद थे ।



Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa