पत्रकारों ने लिया टिका,लोगो से किया अपील सभी लोग ले टिका,पूर्णतः सुरक्षित

 डंडई प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर चौक के प्रांगण में मंगलवार को  टीकाकरण अभियान में पत्रकारों सहित 20  ग्रामीणों ने टीका लिया|. इस दौरान पत्रकार रमेश विश्वकर्मा ने कहा कि लोग भय से कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे है |इसलिए टीका लेते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका लेने से कोई परेशानी नहीं  है| टीका बिल्कुल सुरक्षित है |वही विपिन कुमार ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने से किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होता है. अफवाह से लोगों को बचने की जरूरत है| कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है | पत्रकारों ने पंचायत की जनता से अपील किया कि टीकाकरण का कार्यक्रम  में लोग बेझिझक आकर कोरोना का टीका लगवाए |टीका लगवाने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है, टीका लगवाकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा अवश्य करें|.टीकाकरण अभियान में  सभी ग्रामीण बारी बारी बेझिझक टिका लगवाया






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa