डंडई प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर चौक के प्रांगण में मंगलवार को टीकाकरण अभियान में पत्रकारों सहित 20 ग्रामीणों ने टीका लिया|. इस दौरान पत्रकार रमेश विश्वकर्मा ने कहा कि लोग भय से कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे है |इसलिए टीका लेते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका लेने से कोई परेशानी नहीं है| टीका बिल्कुल सुरक्षित है |वही विपिन कुमार ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने से किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होता है. अफवाह से लोगों को बचने की जरूरत है| कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है | पत्रकारों ने पंचायत की जनता से अपील किया कि टीकाकरण का कार्यक्रम में लोग बेझिझक आकर कोरोना का टीका लगवाए |टीका लगवाने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है, टीका लगवाकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा अवश्य करें|.टीकाकरण अभियान में सभी ग्रामीण बारी बारी बेझिझक टिका लगवाया