कांडी- थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव स्थित कोयल नदी पर पलामू जिला को गढ़वा से जोड़ने वाला भीम बराज से लोगों का बेरोकटोक आवागमन शुरू हो गया है।
लॉकडाउन के दौरान कोरोना के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा नई गाइडलाइंस के अनुसार एक जिला से दूसरे फिल्म प्रवेश करने के लिए सभी छोटे-बड़े वाहनों के लिए ई पास अनिवार्य किया गया था।
इसे लेकर कांडी पुलिस भी मुस्तैद थी।
कोयल नदी पर स्थित भीम बराज व सुंडीपुर-पंसा पुल के साथ-साथ थाना क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर लागातार अभियान चलाकर वाहनों की जांच की जा रही थी।
किन्तु 3 जून की सुबह 6 बजे के बाद से सरकार द्वारा ई-पास की अनिवार्यता समाप्त करने की घोषणा के बाद कांडी थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच में भी सिथिलता देखी जा रही है। वहीं कुछ दिनों तक बराज पर कार्यरत होमगार्ड जवान के भरोसे जांच भी किया गया लेकिन मजिस्ट्रेट उपस्थित नहीं होने के कारण कुछ दिनों से एवं दिन रविवार को बैरियर पर कोई भी वाहन चेकिंग अभियान नहीं चलाया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह दंडाधिकारी जोहन टूडू ने बताया की मजिस्ट्रेट कमलेश चौबे की तबीयत खराब होने के कारण नहीं आ पाए हैं जिसके कारण वहान जांच नहीं हो सका है।