पूरे जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान आज चिनिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया। इसी क्रम में बिलैतीखेर पंचायत के रानीचेरी गांव में लोगों को टीका लगा और साथ ही साथ जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस की शुरुआत बिलैतीखेर के मुखिया अताउल्लाह अंसारी ने टीका लगवा कर किया और लोगों से टीका लगवाने की अपील की। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिनिया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएं और किसी भी तरह के अफवाहों पे ध्यान न दें। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।
डॉ असजद ने लोगों से कहा कि अब तक की कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन ही मजबूत हथियार है। लिहाजा टीका लगवाना बहुत जरूरी है। 18 वर्ष के ऊपर सभी उम्र के लोग टीका जरूर लगवाएं। युवाओं में इस बात को लेकर भ्रम है कि वह तो जवान हैं। उन्हें बीमारी नहीं होगा। इसके जवाब में डॉ असजद ने कहा कि भले ही युवाओं में इसके लक्षण नहीं दिखें और यदि वे संक्रमित हैं तो अपने घर के बच्चों, बुजुर्ग या बीमार लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। वैक्सीन ली है तो कोरोना होने पर हॉस्पिटल जाने की संभावना कम होती है। मौके पर उप प्रमुख मो फारुख, नुमान अंसारी, एमपीडब्ल्यू लाल मोहम्मद, एएनएम सुमन खेस और कई लोग मौजूद थे।