गढ़वा /कांडी : वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने रविवार को कांडी क्षेत्र में वैक्सीन लगवाने के लिए 45 प्लस एवं 18 प्लस के उम्र वाले लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीन के बारे में लोगों को घर घर जाकर जागरूक किया एवं वैसे लोग जो पहले से वैक्सीन लगवा चुके हैं उन लोगों को भी पास पड़ोस के लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को प्रेरित करने से वैक्सीन लगाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होगी, लोग सुरक्षित होंगे। मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।